ऐतिहासिक काली मन्दिर में चोरी का प्रयास, पुजारी का मोबाइल उठा ले गये चोर

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में आस्था की केन्द्र मां काली देवी मंदिर को चोरों ने बीती रात निशाना बनाते हुये चोरी का प्रयास किया। पुजारी की आंख खुल जाने से चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाये लेकिन पुजारी को आतंकित करके चोर मोबाइल लूट ले गये। खास बात यह रही कि चोरों ने पुजारी की मोबाइल लेकर मंदिर के संस्थापक सत्यजीत राय का नम्बर डिलीट करके सिम पुजारी को सौंपते हुये मोबाइल अपने साथ लेते गये। बता दें कि बीते 27 फरवरी को चोरों ने इसी मंदिर को निशाना बनाया था। उस समय लगभग लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस लाठी पीटती रही लेकिन आज तक किसी प्रकार की कार्यवाही न होने से चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों के आतंक व पुलिसिया की निष्क्रियता से ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर की संस्थापक माधुरी राय ने बताया कि थानाध्यक्ष समेत उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले को गम्भीरता से लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द मामले का खुलासा होगा। वहीं जानकारी होने पर सत्यजीत राय, मनोज राय, हरि नरायन राय, बब्बू राय, विपुल राय, सीताराम राय, तपेश्वर राय, राजू राय सहित तमाम लोग मन्दिर पहुंच गये।

Related

news 2965218775271026060

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item