अद कार्यकर्ताओं ने कैम्प लगाकर लोगों को दिलायी सदस्यता
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_939.html
जौनपुर।
अपना दल ने गुरूवार को टीबी हास्पिटल मार्ग पर स्थित कैम्प लगाकर दूसरी
आजादी की महाक्रान्ति दिवस मनाया जहां कई दर्जन लोगों को सक्रिय सदस्य
बनाया गया। मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष अनिल पटेल ने कहा कि आज से लगभग 18
वर्ष पहले 23 अगस्त 1999 को भारत के मूल निवासी के मसीहा अपना दल के
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोने लाल पटेल फूलपुर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन
करके इलाहाबाद के पीडी टण्डन पार्क में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
रैली में आपार भीड़ थी जिसको लेकर सत्ता में बैठे लोगों को खतरा महसूस होने
लगा। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर रैली में भगदड़ करके डा. सोने लाल
पटेल पर हमला बोल दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 40 चक्र से
ज्यादा गोलियां चलीं। डा. पटेल के शरीर में 27 फैक्चर मिला जहां उनके
सर्मथकों को जातिसूचक शब्द से भी नवाजा गया। इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष
अरविन्द पटेल ने कहा कि आजाद तो भारत के नेता, पूजीपति, साधु, सन्यासी, बड़े
अधिकारी ही हैं। यह वर्ग आजाद होकर भारत के मूल निवासी पर शासन कर रहा है।
पहली आजादी हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ा था तथा दूसरी आजादी
हम लोगों को भारत के इन काले अंग्रेजों से लड़ना होगा तभी भारत का मूल
निवासी आजाद होगा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील पटेल व संचालन
डा. प्रदीप पटेल ने किया। इस अवसर पर लालचन्द्र पटेल, डा. अरविन्द पटेल,
ललई सरोज, दीपक कश्यप, श्यामधारी, राहुल मौर्या, संजय मौर्या, रामचन्दर
पाल, वृजेन्द्र पटेल, अमर बहादुर चौहान, महेन्द्र पटेल सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।

