ईद-उल-ज्जुहा पर 27 मजिस्ट्रेट तैनात
https://www.shirazehind.com/2018/08/27.html
जौनपुर । अपर जिला मजिस्टेªट ने बताया कि इस वर्ष ईद-उल-ज्जुहा का त्यौहार चन्द्र दर्शन के अनुसार 22 अगस्त को मनाया जायेगा यह पर्व मुस्लिम समुदाय के दोनो सम्प्रदाय द्वारा मनाया जाता है ईद-उज्जुहा का त्यौहार मुस्लिम सम्प्रदाय का महत्वपूर्ण पर्व है। उक्त पर्व शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में मनाये जाने हेतु विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी, जिससे ऐसे स्थानों पर जहॉ लोग अधिक संख्या में एकत्र होते है, वहॉ पर भी विशेष सतर्कता अपेक्षित होगी तथा ऐसे स्थानों पर सम्भावित घटनाओं का पुर्वानुमान लगाया जाना और कोई घटना घटित होने पर तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करना भी अपेक्षित है।उक्त अवसर पर समस्त उप जिला मजिस्टेªट विशेष रुप से यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके अधिकार क्षेत्र में ईद-उज्जुहा का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दमय वातावरण में सम्पन्न हो जाय। थानाध्यक्षों को चाहिए कि उपजिला मजिस्टेªट तथा अन्य मजिस्टेªट जो शांति व्यवास्था कायम करने के लिए नियुक्त किये गये है, उनसे सम्पर्क बनाये रखें तथा स्वयं अपने श्रोतों से शान्ति व्यवास्था कायम करें। इसके लिये 27 मजिस्टेªटों को नियुक्त किया गया है जो अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवास्था सुनिश्चित करेंगे।

