भाकियू ने किया पंचायत, रखी मांगें
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_931.html
जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन की जिला यूनिट ने मगलवार को किसानों , मजदूरो, तथा गरीबो की समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर पंचायत किया और जिला प्रशासन को 9 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ सिह ने कहा कि विदेशों से चावल, गेहूं और चीनी का आयात करने पर रोक लगायी जाय, किसानों को उद्योग व कम्पनियों के बराबर 24 घण्टे बिजली दिया जाय, ग्राम सभाओं में जल निकासी के लिए पक्के नाले बनवायें जाय, वक्ताओं ने कहा कि किसानों को सस्ते दामों पर खाद, बीज व डीजल दिया जाय, न्याय पंचायत स्तर पर सरकारी कुटीर उद्योग स्थापित किये जाय, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से कार्ड धारकों को चीनी उपलब्ध करायी जाय तथा पात्र गृहस्थी कार्ड बनाने में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं धांधली की जांच करायी जाय। पंचायत को जिलाध्यक्ष रानजनाथ यादव, धर्मराज पटेल, राजबली, सीताराम, समरजीत, रामतीरथ, शैलेष वर्मा, मनोज सिह आदि ने सम्बोधित किया।

