भटकती मिली महिला को लेने आ रहे परिजन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_473.html
जौनपुर । मध्य प्रदेश के खरगोन में भटकती मिली महिला सोमकली देवी को लेने के लिए मंगलवार को परिवार के लोग रवाना हो गए हैं। दरअसल लापता हुई महिला को लेकर उप्र, मप्र और गुजरात यानि तीन राज्यों में हड़कंप की स्थिति रही। ंपरिजनों और पुलिस के मुताबिक वह दिव्याग पति का इलाज कराने बेटे के पास सूरत जाने के लिए 14 अगस्त को ट्रेन से रवाना हुई थी, किंतु मध्य प्रदेश के खड़वा स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतर थी, तभी ट्रेन रवाना हो गई। इसके चलते वह भ्रमित होकर भटक रही थी। घुघुरी सुल्तानपुर गाव निवासी जियालाल (60) दोनों पैरो से दिव्याग है। उसका एक पुत्र सूरत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। उसने इलाज कराने के लिए पिता को अपने पास बुलाया। इसके लिए मा सोमकली देवी के साथ पिता को टिकट आरक्षित कराया, जो 14 अगस्त को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से पति को सूरत के लिए रवाना हुई। ट्रेन सूरत पहुंची तो मा और पिता को लेने के लिए बेटा स्टेशन पर गया, किंतु उनका पता नहीं लगा।

