नरईबीर धाम में चढ़ाया हलुवा और पूड़ी

 जौनपुर। सिरकोनी विकास खण्ड क्षेत्र के धनेजा गांव में मंगलवार को बाबा नरईबीर धाम पर बुढ़वा मंगल का इस वर्ष भी भव्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने नरईबीर धाम पहुॅचकर बाबा नरईबीर तथा हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। सई नदी के तट स्थित उक्त धाम में महिलाओं ने करहिया को बाबा को हलवा पूड़ी का भोग भी लगाया। बताया जाता है कि वैसे तो माह के प्रत्येक मंगलवार बाबा के उक्त धाम में भक्तों का मेला लगता है, परन्तु श्रावण मास में आयोजित होने वाले मेले भक्तों की अपार भीड़ होती है। ऐसी मान्यता है कि बाबा के दरबार में जो भक्त आकर सच्चे दिल से अपनी हाजिरी लगाता है, मिन्नतें मांगता है, बाबा उसकी मिन्नतें अवश्य पूरी करते हैं। इस मेले में दूर-दराज के क्षेत्रों से भक्त दर्शन पूजन के लिए आते हैं। उक्त मेला सुबह से प्रारम्भ होकर देर शाम तक चलता है, जिसमें शामिल भक्त विविध तरीकों से बाबा का पूजन करते हैं।

Related

news 5634298574422805289

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item