मनाया गया हाजी बाबा का उर्स

 जौनपुर। मिनी मक्का मदीना के नाम से सुविख्यात हाजी मखदमू शेख सदरूद्दीन चिरागे हिन्द रहमतुल्लाह उर्फ हाजी बाबा का सालाना उर्स मुबारक कार्यक्रम मंगलवार को उर्स मेला इन्तेजामिया कमेटी द्वारा जोशों खरोश के साथ मनाया गया। जफराबाद कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा में स्थित हाजी बाबा की दरगाह पर सुबह कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम मुतवल्ली अबुसाद खां के देखरेख के सम्पन्न हुआ। उर्स में दूर-दूर से आये जायरीनों, श्रद्धालु भक्तों ने चादर, मालाफूल, अगरबत्ती, सिन्नी, मुर्गा मलीदा चढ़ाकर मत्था टेका और मिन्नतें मांगी। दोपहर 3.00 बजे उर्स में उपस्थित हजारों नमाजियों ने सलात्तुतारीफ निफल की नमाज अता की। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बरनवाल तथा उनके पुत्र शिवम बरनवाल ने दोपहर में अपने समर्थकों के साथ बाबा की दरगाह पर पहुॅचकर चादर चढ़ाई तथा क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।    शाम को अखाड़ा उस्ताद जम्मल तथा चुनव्वर के शार्गिदों द्वारा भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया जो बन्दगी शाह बाबा की मजार से उठकर लबे रोड होते हुए हाजी बाबा के चैखट पर पहुंचकर समाप्त हुआ।

Related

news 236536666025351480

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item