कार्य बहिष्कार 29,30,31 अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2018/08/293031.html
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सी.बी सिंह के नेतृत्व
में पुरानी पेंशन बहाली हेतु सी.एम.ओ कार्यालय, चकबंदी, सिंचाई ,विकास भवन
आदि में 29, 30, 31 अगस्त को कलमबंद हड़ताल(कार्य बहिष्कार) हेतु सभी राज्य
कर्मचारियों को गेट मीटिंग के माध्यम से जागरुक करते हुए आवाहन किया कि
सभी कर्मचारी अपने कार्यालय में हस्ताक्षर बनाकर अपने-अपने तहसील प्रांगण
में पूर्वान्ह 11 बजे से धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकार द्वारा नई पेंशन
व्यवस्था 1 अप्रैल 2005 से लागू कर दी गई है प्रदेश भर के सभी राज्य की
कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पेंशन स्कीम का घोर विरोध कर रहे हैं। गेट मीटिंग
को बदरे आलम अध्यक्ष राजस्व संग्रह अमीन सघं, अशोक कुमार उपाध्यक्ष,
सामिप्य द्विवेदी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी संघ ने सम्बोधित किया। गेट
मीटिंग का संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चन्द्रशेखर
सिंह ने किया।