डॉ0 प्रमोद के0 सिंह को मिला राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड


मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) । क्षेत्र के सुजानगंज में स्थित प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स के संस्थापक डॉ0 प्रमोद के0 सिंह को वॉल्स ब्रिज यूनिवर्सिटी डोमिनिका , कॉमनवेल्थ सोसाइटी फ़ॉर इनोवेशन एण्ड रिसर्च एवं इंटरनेशनल अचीवर फोरम द्वारा संयुक्त रूप से नईदिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड प्रदान किया गया । डॉ0 सिंह को यह एवार्ड विगत दिनों नईदिल्ली में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए रवाण्डा के हाई कमिश्नर
इरनेस्ट रवामुकियो व एम्बेस्डर ऑफ पीस एवार्ड ( यू0 पी0 एफ0 दक्षिण कोरिया ) प्रो0 एस0 एस0 भाकरी एवं लोक सभा टी वी के चीफ एडिटर श्री श्याम सहाय जी द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । ज्ञातव्य है कि डॉ0 प्रमोद के0 सिंह को इसके पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में उच्चस्तरीय प्राथमिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
थाईलैण्ड के उपप्रधानमंत्री द्वारा प्राइड ऑफ इण्डिया विथ गोल्डमेडल , नेपाल के उपराष्ट्रपति द्वारा भारत गौरव विथ गोल्डमेडल तथा वाल्सब्रिज यूनिवर्सिटी ,  डोमिनिका द्वारा पी0 एच0 डी0 की मानद उपाधि दी जा चुकी है । डॉ0 प्रमोद को नाइ दिल्ली में मिले इस राष्ट्रीय शिक्षा रत्न एवार्ड से उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है । एवार्ड मिलने पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने डॉ0 प्रमोद के0 सिंह को बधाइयां दी है ।

Related

news 5288692680520095655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item