झमाझम बारिश से मोहल्ले बने झील
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_990.html
जौनपुर। दो दिनों से हो रही भारी बरसात से नगर के कई मोहल्लों में जल
भराव की समस्या हो गई है। बारिश से पहले जल निकासी को लेकर नगर पंचायत
द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है।
मछलीशह क्षेत्र में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों के जी का जंजाल बन गई है। नगरवासियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। मछलीशह नगर के नंदलाल का पूरा, दुर्गा नगर, मंगल बाजार, बरईपार चौराहा, ईदगाह स्थित कई मोहल्लों में भारी भर गया है। सड़क पर घुटने भर एकत्र पानी घरों व दुकानों में घुस गया है। इन मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों के मुताबिक बरसात से पहले नागर पंचायत द्वारा जल निकासी को लेकर नाले बनवाने से लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे थे लेकिन भारी बारिश होते ही सारे दावों की पोल खुल गई। नंदलाल का पूरा में स्थित नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क भी जल भराव से डूबी हुई है। नगर पंचायत कर्मी खुद पैंट घुटनों तक उठा कर आ-जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब नगर पंचायत अपने कार्यालय के मार्ग को जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं दिला सका तो बाकी को कैसे इस समस्या से निजात दिलाएगा।
मछलीशह क्षेत्र में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों के जी का जंजाल बन गई है। नगरवासियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। मछलीशह नगर के नंदलाल का पूरा, दुर्गा नगर, मंगल बाजार, बरईपार चौराहा, ईदगाह स्थित कई मोहल्लों में भारी भर गया है। सड़क पर घुटने भर एकत्र पानी घरों व दुकानों में घुस गया है। इन मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों के मुताबिक बरसात से पहले नागर पंचायत द्वारा जल निकासी को लेकर नाले बनवाने से लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे थे लेकिन भारी बारिश होते ही सारे दावों की पोल खुल गई। नंदलाल का पूरा में स्थित नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क भी जल भराव से डूबी हुई है। नगर पंचायत कर्मी खुद पैंट घुटनों तक उठा कर आ-जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब नगर पंचायत अपने कार्यालय के मार्ग को जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं दिला सका तो बाकी को कैसे इस समस्या से निजात दिलाएगा।