झमाझम बारिश से मोहल्ले बने झील

 जौनपुर।  दो दिनों से हो रही भारी बरसात से नगर के कई मोहल्लों में जल भराव की समस्या हो गई है। बारिश से पहले जल निकासी को लेकर नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है।
मछलीशह क्षेत्र में दो दिन से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश लोगों के जी का जंजाल बन गई है। नगरवासियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। मछलीशह नगर के नंदलाल का पूरा, दुर्गा नगर, मंगल बाजार, बरईपार चौराहा, ईदगाह स्थित कई मोहल्लों में भारी भर गया है। सड़क पर घुटने भर एकत्र पानी घरों व दुकानों में घुस गया है। इन मोहल्ले के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगरवासियों के मुताबिक बरसात से पहले नागर पंचायत द्वारा जल निकासी को लेकर नाले बनवाने से लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे थे लेकिन भारी बारिश होते ही सारे दावों की पोल खुल गई। नंदलाल का पूरा में स्थित नगर पंचायत कार्यालय जाने वाली सड़क भी जल भराव से डूबी हुई है। नगर पंचायत कर्मी खुद पैंट घुटनों तक उठा कर आ-जा रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि जब नगर पंचायत अपने कार्यालय के मार्ग को जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं दिला सका तो बाकी को कैसे इस समस्या से निजात दिलाएगा।

Related

news 2589573456935375452

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item