सऊदी अरब से तीन तलाक की धमकी

जौनपुर।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक घोषित होने के बावजूद पति द्वारा सऊदी अरब से तीन तलाक की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से मांग किया है। शाहगंज निवासी सूफियाना सोमवार को दीवानी न्यायालय अपने मुकदमे के संबंध में आई थी, वहीं से प्रधानमंत्री को फैक्स किया एवं एस पी कार्यालय में जाकर दरखास्त रिसीव कराया। सूफियाना ने कोर्ट में दहेज उत्पीड़न एवं भरण पोषण के संबंध में मुकदमा दायर किया था। उसका निकाह अरमान से हुआ था।उसके तीन बच्चे भी हुए। दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूफियाना का कहना है कि शौहर मुकदमा न लड़ने की गुजारिश करते हुए उसे घर ले गया। 21 अगस्त को आठ बजे रात पति व ससुराल वाले पुन: दहेज की मांग को लेकर उसे मारे पीटे। उसे जान से मारने का प्रयास कर रहे थे कि आसपास के लोग आकर बचा लिए। धमकी दी कि मांग पूरी नहीं की तो जान से मार देंगे। पति 23 अगस्त को सऊदी अरब चला गया। और 26 अगस्त को फोन कर तीन तलाक की धमकी दिया। ससुराल वालों द्वारा मारने-पीटने कि शाहगंज पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज किया न ही चोटों का डॉक्टरी मुआयना कराया। तब उसने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व पुलिस अधीक्षक से दरखास्त के जरिए न्याय करने और पति के खिलाफ रपट दर्ज कराने की मांग की।

Related

news 8807418158363934842

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item