सई नदी का पुल टूटा , आवागमन प्रभावित

जौनपुर।  सई नदी पर बना धीरदास पुल सुजानगंज की तरफ टूट गया है। टूटे पुल से आवागमन रोके जाने के बाद भी तमाम लोग वाहनों को लेकर गुजर रहे हैं, जिससे किसी भी दिन गंभीर हादसा हो सकता है। पुल की दशा बीते एक वर्ष से खराब है, जिसकी ¨चता किसी को नहीं है। गोरखपुर-इलाहाबाद मार्ग के सुजानगंज क्षेत्र के सई नदी पर बना धीरदास पुल का हिस्सा एक तरफ से टूट गया है। तीस वर्ष पूर्व बने इस पुल की स्थिति बीते एक वर्ष से बहुत खराब है। खतरे को भांपते हुए आने-जाने वाले लोग भी डरते हैं, लेकिन नजदीक पड़ने की वजह से अधिकतर लोग इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं। वर्षों से इस पुल की कभी मरम्मत नहीं की गई। पीडब्ल्यूडी की ओर से मार्ग को डायवर्ट करते हुए वाहनों को महराजगंज से तेजीबाजार कंधीपुल होते हुए बरईपार से सुजानगंज होकर इलाहाबाद भेजने की व्यवस्था की गई है, बावजूद इसके कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता एमके ओझा ने बताया कि पुल टूटने की सूचना ब्रिज कारपोरेशन को दे दी गई है। उन्होंने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई।

Related

news 5358009805513003380

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item