मदरसा दारूल इरफान बोदकरपुर की मस्जिद में साढ़े 6 बजे होगी बकरीद की नमाज
https://www.shirazehind.com/2018/08/6_21.html
जौनपुर।
इण्टेलेक्चुअल पब्लिक स्कूल के निकट स्थित मदरसा दारूल इरफान बोदकरपुर की
मस्जिद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज 22 अगस्त दिन बुधवार को सुबह साढ़े 6
बजे अदा की जायेगी जिसमें महिलाएं भी शामिल होंगी। इस आशय की जानकारी
मदरसा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वसीउल्लाह अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति के
माध्यम से दी है।

