आस्था के साथ परम्परागत ढंग से मनाया बुढ़वा मंगल का पर्व
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_969.html
जौनपुर।
बुढ़वा मंगल का पर्व मंगलवार को पूरी आस्था के साथ परम्परागत ढंग से मनाया
गया। इस बाबत जहां हनुमान जी की मन्दिरों पर सुबह से ही भक्तों का तांता
लगा रहा, वहीं घर की महिलाओं ने रोंठ आदि का पकवान बनाकर पूजन-अर्चन कीं।
देखा गया कि जनपद की ऐतिहासिक व प्राचीन मन्दिर बिजेथुआ महावीरन सूरापुर,
अजोसी धाम सिकरारा सहित अन्य हनुमान मन्दिरों पर सुबह सही भक्तों का तांता
लग गया। भक्तों ने लड्डू, सिन्दूर, माला, फूल आदि चढ़ाकर पूजा किया जहां
जयघोष से पूरा वातावरण ही गूंज उठा। जिला मुख्यालय के नवदुर्गा शिव मन्दिर
नखास, संकट मोचन मंन्दिर कोतवाली चौराहा, मारूति मन्दिर बीआरपी, हनुमान
मन्दिर टीडी इण्टर कालेज, बड़े हनुमान मन्दिर चक प्यार अली, हनुमान मन्दिर
लाइन बाजार, चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज, हनुमान मन्दिर नखास, पंचमुखी
हनुमान मन्दिर गूलर घाट सहित अन्य मन्दिरों पर भक्तों ने पूजन-अर्चन करके
दर्शन किया। साथ ही सुख-समृद्धि के लिये प्रार्थना किया। कमोवेश यही स्थिति
ग्रामीणांचलों के हनुमान मन्दिर पर देखने को मिला। वहीं दूसरी ओर
व्यक्तिगत एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह भण्डारे का आयोजन हुआ जहां
लोगों ने पूड़ी, सब्जी, हनुआ, चना आदि का प्रसाद ग्रहण किया। इसी क्रम में
मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के गौरैयाडीह गांव में स्थित दौलतिया के प्राचीन
हनुमान मंदिर पर बुढ़वा मंगल का त्योहार एवं ऐतिहासिक मेला पूरी श्रद्धा एवं
हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धालु हनुमान जी के इस अति प्राचीन
मंदिर पर आकर दर्शन पूजन किए और मेले का भी आनंद लिया। श्रद्धालु भोर से ही
कतारबद्ध होकर दर्शन पूजन के लिए लाइन में लग गए। जय श्री राम व जय बजरंग
बली के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा। नगर तथा ग्रामीण
क्षेत्रों से दर्जनों हनुमान जी मूर्तियों से सजी झांकी बाजे गाजे के साथ
मंदिर परिसर पहुंची। श्रद्धालुओं ने ध्वजा पताका का निशान भी चढ़ाया। भक्तों
ने बजरंगी बली को रोट, लड्डू आदि चढ़ाकर मनोकामनाएं मांगी। मेले में
सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहे।
सुइथाकला
प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय विकासखण्ड क्षेत्र की सीमा पर सुलतानपुर
जनपद में स्थित पारम्परिक मान्यताओं की पृष्ठभूमि को जीवंत रूप प्रदान करने
वाला पावन विजेथुआ धाम मंगल मूरति मारुति नंदन बजरंगबली के जयकारों से
गुंजायमान हो उठा। श्रद्धा, भक्ति और प्रेम से आप्लावित भक्तजन भारी संख्या
में हनुमान जी के दर्शन पूजन कर मन्नते मांगी। भक्तों की भारी भीड़ को
देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए। मेला क्षेत्र
से तीन किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है। भारी
संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

