9 अगस्त को भारत बन्द को सफल बनाने के लिए बनाई जा रही रणनीत
https://www.shirazehind.com/2018/08/9_7.html
जौनपुर। 9 अगस्त को एससी , एसटी एक्ट के विरोध मे देश के समान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के
विभिन्न समाजिक संगठन एक साथ एकत्रित होकर करणी सेना के नेतृत्व मे भारत बन्द का आवाह्न करता है।
ये बातें करणी सेना के प्रदेश
महासचिव विराज ठाकुर ने कही और उन्होने व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व
जिलाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दू को ज्ञापन सौपा और आग्रह किया की
सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है की जन अन्दोलन को सफल बनाने मे सम्पूर्ण
योगदान दें अपका सहयोग ही इस काले कानून के खिलाफ हमारा समर्थन है और सभी
समान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के जिम्मेदार नागरिकों से अनुरोध है की सरकार
द्वार एससी , एसटी एक्ट जो एक समाजिक अभिशाप है। जिससे हम युवाओं को बेहतर कल नही
दे पायेंगे कृपया एक साथ एकत्रित होकर इस अन्याय के खिलाफ आवज बुलंद करें
और इस एकतरफा विनासकारी कानुन को न लागू होने दें ।