साड़ के हमले में वृद्ध घायल, मचा हड़कम्प

जौनपुर। छुट्टा घूम रहे साड़ ने घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे वृद्ध को पटककर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह साड़ को मारकर भगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छाछो गांव निवासी अमरनाथ शुक्ल 65 वर्ष बीती रात अपने घर के बरामदे में सोये थे। आधी रात को गांव की बस्ती में घूमते एक साड़ पहुंचा। रास्ते के किनारे स्थित उनके बरामदे में घुसकर चारपाई समेतउन्हें गिराकर मारने लगा। साड़ के अचानक हमले से वह घबराकर चिल्लाने लगे जिनकी आवाज सुनकर परिजन सहित अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डण्डे से मारकर साड़ को भगाये। इसके बाद घायल अमरनाथ को उपचार हेतु अस्पताल ले गये।

Related

news 3125717890674455969

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item