अवरूद्ध मार्ग निर्माण व जल निकासी की समस्या का हुआ समाधान
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_29.html
जौनपुर।
मछलीशहर क्षेत्र के छाछो ग्राम में शुक्रवार को पहुंचे उपजिलाधिकारी जेएन
सचान ने दलित बस्ती के अवरूद्ध मार्ग के निर्माण सहित जल निकासी की समस्या
को हल करवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव की दलित बस्ती में
खड़ंजा मार्ग का निर्माण किया जा रहा था। बस्ती के एक पक्ष द्वारा काम का
विरोध करते हुये रोकवा दिया गया था। गत वर्ष सितम्बर से ही काम कानूनी
प्रक्रिया में उलझने से रूका हुआ है। तहसील में समाधान दिवस पर व
जिलाधिकारी कार्यालय में खड़ंजा मार्ग को बनवाने के लिये प्रार्थना पत्र
दिया गया। उसी क्रम में उपजिलाधिकारी जेएन सचान, कोतवाली के प्रभारी
निरीक्षक हुबलाल, सब इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र सिंह, ब्लाक के एडीओ पंचायत
कुंवर साहब सिंह तमाम राजस्वकर्मियों के साथ आकर मामले का समाधान करते हुये
मार्ग निर्माण कराने का आदेश जारी कर दिये। इसके बाद गांव की जल निकासी
में उतपन्न हो रही बाधा को भी हल करवाया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी ने
गांव के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने पठन-पाठन
व्यवस्था सहित मध्यान्ह भोजन की जानकारी लिया।

