बैंक लूट के आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की की कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_72.html
जौनपुर।
वर्ष 2017 में खाखोपुर में हुई बैंक लूट के आरोपियों के हाजिर न होने पर
उनके घर की कुर्की करने का आदेश जारी हो गया। यह आदेश न्यायालय ने हल्का
पुलिस को दिया है। मालूम हो कि उक्त बाजार में स्थित यूबीआई की शाखा में
वर्ष 2017 में लूट हुई थी। उक्त मामले में पुलिस ने जनपद के सरायख्वाजा
थाना क्षेत्र के प्रशांत सिंह उर्फ प्रिंस व आजमगढ़ जनपद के मेंहनगर थाना
क्षेत्र के देवकली निवासी कल्लू उर्फ फौजी उर्फ कालेकर को आरोपी ठहराया है।
उक्त दोनों आरोपी न्यायालय द्वारा गैरजमानती वारण्ट जारी करने के बावजूद
भी न्यायालय में हाजिर नहीं हुये। इसको गम्भीरता से लेते हुये विद्वान
न्यायाधीश ने पुलिस के आवेदन पर कुर्की की कार्यवाही करने का आदेश जारी कर
दिया। इस पर मछलीशहर पुलिस आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा करने के बाद कुर्की
करने की कार्यवाही पूरी करने में जुट गयी है।

