बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत निकली जाएगी रैली , होंगी गोष्ठियां
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_109.html
जौनपुर। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत गठित
जिला टास्क फोर्स की बैठक मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम टास्क फोर्स के सचिव जिला प्रोबेषन
अधिकारी संतोष कुमार सोनी द्वारा पिछली कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या
प्रस्तुत की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सर्व प्रथम कनर्वजेन्स बैठक व
ब्लाक स्तरीय अधिकारियो की कार्यशाला आयोजित कराने हेतु निर्देषित किया
गया। जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत
प्रचार-प्रसार कराने का निर्देष दिया गया। योजना के अन्तर्गत चिकित्सा
विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी कार्यक्रम कराये जायेगें।
चिकित्सा विभाग द्वारा भी महिलाओं एवं बच्चियों पर कार्यशाला करायी जायेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिला स्तर पर एक बालिकाओ की बडी रैली
निकाली जायेगी तत्पष्चात ब्लाक स्तर पर रैलियो का आयोजन किये जाने का
निर्देष मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह द्वारा दिया गया। उन्होंने यह भी
निर्देष दिया कि प्रचार-प्रसार कराने से पूर्व एक कार्ययोजना सम्बन्धित
विभागों के सहयोग से तैयार करना है। जनपद में नारी शक्ति केन्द्र स्थापित
किये जाने के क्रम में आवष्यक स्टाफ की भर्ती शीघ्र पूर्ण करने का निर्देष
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण
जौनपुर लोकेष वरूण द्वारा सुझाव दिया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
कार्यक्रम में इण्टर कॉलेजो में स्लोगन/पोस्टर प्रतियोगिता करायी जाय व
इसमें विजेता प्रतिभागियो को विद्यालय व जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाय
साथ ही जनपद में कार्यरत स्वयं सेवी ंसगठनो का भी कार्यक्रम में सहयोग लिया
जाय। विधिक सेवा प्राधिकरण के कैम्प लगातार लगाये जाते रहते है। जिसमें
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को भी लिंक किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी
द्वारा सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के सुझाव को स्वीकार करते हुए
उक्त कार्य हेतु जिला प्रोबेषन अधिकारी को निर्देषित किया गया। बैठक के
अन्त में जिला प्रोबेषन अधिकारी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बैठक में बृजेष मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक, यू0बी0 सिंह, सहायक
सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी, एस0पी0ओ0, राजेन्द्र सिंह,
जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी, विनय कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी सदर,
चन्दन राय, बाल संरक्षण अधिकारी, कंचन सिंह, एकाउण्टेन्ट, जिला सूचना
कार्यालय, श्रीमती रजनी सिंह, जिला समन्वयक, महिला सामाख्या, नीरज ष्शर्मा,
बाल संरक्षण विषेशज्ञ, यूनीसेफ, जौनपुर ने प्रतिभाग किया।