दी गयी विधिक जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_347.html
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण ने
बताया कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार व जिला जज
अजय त्यागी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण की अध्यक्षता
में सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली थाना खेतासराय तहसील शाहगंज में पूर्वान्हन
9 बजे लीगल लिटेªसी क्लब का उद्घाटन एवं पौधा रोपण किया गया और विधिक
साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों के उत्साहवर्धन के
साथ उनके दैनिक व सामाजिक जीवन के उपयोगी नियमों के विषय में जानकारी
प्रदान कराया गया। इस अवसर पर लोगो को जागरुकता किये जाने एवं विधिक
जानकारी प्रदान करने हेतु लोकेश वरुण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने
छात्र/छात्राओं के प्रति हो रहे लैंगिक अपराध व शोषण से निजात दिलाने की
विधिक जानकारी प्रदान की और पोक्सो एक्ट (बच्चों का यौन हिंसा से संरक्षण
अधिनियम) के बारे में भारतीय दंड संहिता के बारे में साइबर क्राइम, बाल
अधिकार, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा अधीनियम व संविधान में निहित विभिन्न
अधिकारों व छ।स्ै। ैबीमउम के बारे में बताया गया।
इस
अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय उपस्थित रहे तथा एसडीएम शाहगंज
राजेश कुमार वर्मा, एसओ कुशवाहा, डा. अन्जू सिंह समाजिक कार्यकर्ती,
प्रबन्धक उमा दत्त मिश्र और संचालन कमलेन्द्र त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अनिल
कुमार उपाध्याय, पीएलवी सुनील मौर्य, सुनील गौतम, कालेज के अध्यापकगण मौजूद
रहे।