खाद्य सचल दल ने अलग-अलग दुकानों से जॉच हेतु संग्रहीत किये नमूने
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_899.html
जौनपुर
: अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन
डॉ. वेद प्रकाश मिश्र खाद्य कारोबारकर्ताओं पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक
अधिनियम 2006 व सम्बन्धित नियमों एवं विनियमों के प्राविधानों के अन्तर्गत
जनपद में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु अभिहित अधिकारी के
निर्देशन में अनिल कुमार राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में
21 एवं 23 को जनपद में विशेष अभियान चलाया गया।
21
अगस्त 2018 की कार्यवाही के दौरान खाद्य सचल दल में सम्मिलित खाद्य
सुरक्षा अधिकारी डॉ. तूलिका शर्मा ने चारेखण्ड से सेवई तथा गुलजारगंज से
बरफी, संतोष कुमार ने सतहरियां स्थित सेवई विनिर्माता से सेवई तथा
गौराबादशाहपुर से बरफी, सुनील द्विवेदी ने नईगंज ट्रासपोर्ट नगर से कलाकन्द
मिठाई एवं गौराबादशाहपुर से छेना मिठाई, सूर्यमणि ने अलीगंज स्थित पराग
दुग्ध अवशीतन केन्द्र से पास्चुराईज्ड टोन्ड मिल्क तथा केशवपुर से मिठाई का
एक-एक नमूना जनहित में जॉच हेतु संग्रहीत किया तथा जॉच हेतु राजकीय लैब को
प्रेषित किया।
23
अगस्त 2018 को कार्यवाही के दौरान खाद्य सचल दल में सम्मिलित ,खाद्य
सुरक्षा अधिकारी सूर्यमणि ने जलालपुर चौमुहानी से रंगीन बरफी, राजेश मौर्य
ने थानागद्दी से सोनपापड़ी, अमरदेव सिंह कुशवाहा ने जलालपुर चौराहा से छेना
की मिठाई, सुनील द्विवेदी ने चन्दवक बाजार से बरफी, रघुनाथ प्रसाद पटेल ने
पतरहीं बाजार से इमरती, डॉ तूलिका शर्मा द्वारा जलालपुर (रेलवे फाटक) से
डोडा बरफी तथा संतोष दूबे ने चन्दवक बाजार से बरफी का एक-एक नमूना जनहित
में जॉच हेतु संग्रहीत किया तथा जॉच हेतु राजकीय लैब को प्रेषित किया । इस
प्रकार 21 अगस्त 2018 को खाद्य सचल दल द्वारा अलग-अलग स्थानों से कुल 8
नमूना तथा 23 अगस्त को खाद्य सचल दल द्वारा अलग-अलग स्थानों से कुल 7 नमूना
जनहित में जॉच हेतु संग्रहीत किया गया।