एससी , एसटी एक्ट प्रकरण पर सामाजिक कार्यकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जनहित याचिका

जौनपुर। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप शुक्ल ने एससी/एसटी 2018 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर दिया जिसकी सुनवाई सम्भवतः अगले सप्ताह होगी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से संदीप शुक्ल ने बताया कि एससी/एसटी एक्ट 2018 से सवर्ण समाज अपने मौलिक अधिकारों का हनन मानता है। उन्होंने कहा कि एक्ट ऐसा न हो जो मौलिक अधिकारों को प्रभावित करे। सवर्ण समाज मानने को बाध्य नहीं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जितनी बार यह एक्ट लायेंगे, हम उतनी बार न्यायालय से न्याय की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम अब संविधान पीठ तक जायेंगे। उनका मत है कि यह संविधान समाज को बांटने व नफरत फैलाने का कार्य करता है। इससे समाज का भला सम्भव नहीं है। यह गलत एक्ट केवल वोटबैंक को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सवर्ण समाज के धैर्य की सीमा समाप्त हो गयी है। एससी/एसटी एक्ट 2018 का विरोध हर स्तर पर होगा। यह एक सवर्ण जनांदोलन होगा जो जमीनी स्तर से सुप्रीम कोर्ट तक होगा। इसका असर 2019 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।

Related

news 3882921967391741118

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item