केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये आगे आया जौनपुर अजादारी काउन्सिल

जौनपुर। शिया जामा मस्जिद नवाब बाग के मुख्य द्वार पर बाद नमाजे जुमा केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये जौनपुर अजादारी एसो. (काउन्सिल) के आह्वान पर नमाजियों ने आर्थिक सहायता की। इस अवसर पर शेख नुरूल हसन मेमोरियल सोसायटी जौनपुर सहित अन्य सामाजिक संगठनों ने भी आर्थिक सहायता करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जौनपुर अजादारी काउन्सिल के महासचिव मिर्जा जावेद सुल्तान ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. की कुर्बानी का मकसद मानवता के हितों की रक्षा करना था। अजादारी काउन्सिल भी हजरत इमाम हुसैन अ.स. के आदर्शों पर चलते हुये इंसानों की मदद करना अपना ध्येय समझती है। इसमें धर्म पंथ, प्रान्त, भाषा से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करना चाहिये। समाजसेवी ए.एम. डेजी ने कहा कि मानवता की खिदमत ही अहैलेबैत अ.स. का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा में अपना-पराया नहीं देखा जाना चाहिये। इस अवसर पर अजादारी काउन्सिल सचिव तहसीन अब्बास सोनी, हाजी समीर अली, मु. मुस्लिम हीरा, नासिर रजा गुड्डू, अफसर हुसैन, तालिब रजा शकील एडवोकेट, मुजफ्फर अली, इं. हैदर रन्नबी, राशिद अली खां सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1189886957965506395

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item