केरल के बाढ़ पीड़ितों के साथ पूरी कांग्रेस मज़बूती से खड़ी है :नदीम जावेद
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_785.html
जौनपुर। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद
के जौनपुर के सुक्खीपुर स्थित जनसमपर्क कार्यालय पर केरल बाढ़ में मृतक
लोगों की आत्मा की शांति के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने मोमबत्ती
जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्रध्दांजलि अर्पित
करने के पश्चात अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद
ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि केरल की घटना ह्रदय विदारक
है सैकड़ों से ज़्यादा लोगों का परिवार उजड़ गया हज़ारों लोग बेघर हो गए इस
आपदा ने केरल के लोगों का अमन चैन सब कुछ छीन लिया है हम सभी लोग ऊपर वाले
से प्राथना करते हैं कि केरल के हालात जल्द से जल्द ठीक हों। दुख की इस
घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार एक साथ खड़ा है हम हर सम्भव मदद के लिए केरल
के लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं उन्होंने मीडिया कर्मियों
को जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राहुल गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी के देश भर के सांसदों विधायकों से अपील
की है सभी सांसद एवं विधायक अपनी एक एक महीने की सैलरी केरल के बाढ़
पीड़ितों तक पहुंचायें इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता
उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष
सत्यवीर सिंह, फैसल हसन तबरेज, ऋषिकेश सिंह, मुफ्ती हासिम मेहंदी, बंटी
सिंह, अफजाल अहमद, शिबली अहमद, सिद्दीकी अबूजर शेख सभासद अनुराग राय
सिद्धार्थ साहू, पवन पटेल, गुरु गोपाल सिंह, सद्दाम समसाद, धर्मेंद्र
चौहान, कार्तिक सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे