शराब पीने के लिए पैसा न देने पर दबंगो ने व्यापारी को मारी गोली, बाजार में दहशत

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला गांव में शराब पीने के लिए पैसा ने देने पर दबंगो ने सब्जी व्यापारी को जमकर मारने पीटने के बाद जमकर गोलियां चलायी । इस वारदात में एक युवक गोली लगने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को पास के अस्पताल में ले गयी जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर बाजार वासियों ने जब हमलावरो का को दौड़ाया तो बदमाश पांच मोटर साईकिले छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने इस मामले पर चार नामजद और सात अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस वारदात से पूरे बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राम मिलन मौर्या की पटैला बाजार में सब्जी का आढ़त है। वह बुधवार की रात अपने दुकान पर बैठा इसी बीच धिरौली गांव का निवासी अनिल यादव अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पहुंचकर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा पैसा न देने पर दोनो तरफ से मारपीट हो गयी। सुबह अनिल अपने साथियों के साथ एक फिर उसकी दुकान पर पहुंचकर मारपीट करने लगा लेकिन मौके पर मौजूद लोगो ने मामला शांत करा दिया। शाम करीब पांच बजे एक फिर अनिल अपने दर्जन भर साथियों के साथ राम मिलन की दुकान पर धावा बोलकर उसे पीटने लगा उसे बचाने आये उसके परिवार वालो को बदमाशो ने जमकर पीटा। इसी बीच बाजार के लोग बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया तो अताताईयों ने जमकर गोलियां बरसाते हुए अपनी मोटर साईकिले छोड़कर पैदल ही भाग निकले। गोली राम मिलने के बाये हाथ में लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को पास के अस्पताल ले गये लेकिन उसकी हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मौके से पांच मोटर साईकिले बरामद करके थाने ले गयी। पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके बदमाशो की तलास में जुट गयी है।

Related

news 7623636770419875344

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item