एसटीएफ लखनऊ की इनपुट पर पुलिस ने पकड़ा ढाई लाख की दारू
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_780.html
जौनपुर। सिकरारा थाने की पुलिस ने एसटीएफ लखनऊ के निर्देश पर नेवढ़ियां गांव के एक मकान में रखा लाखो रूपये का अवैध शराब बरामद किया है। मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण और केमिकल भी मिला है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगो को मौके से गिरफ्तार किया है।
सिकरारा थाने की पुलिस को एसटीएफ लखनऊ से इनपुट मिला कि नेवढ़ियां गांव के राजकुमार तिवारी के मकान में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने और बेचने का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त मकान पर छापेमारी किया तो मौके पर एक युवक शीशियों में शराब पैकिंग कर रहे थे। साथ ही पांच बडा ड्रम, 20 लीटर पानी की 15 बोतल, 3 पैकिंग मशीन, 5 लीटर केमिकल, परखनली, 450 रैपर व भारी मात्रा में खाली शीशी व ढक्कन सहित शराब बनाने का सामान बरामद किया। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आने के बाद पुलिस कडाई ने उनका नाम पता पूंछा तो एक युवक सिरसी गांव का था, जिसने अपना नाम अनुज सिंह बताया, जबकि दो अन्य युवक नेवढ़िया गांव के ही थे। उन्होंने अपना नाम राजकुमार तिवारी व सुजीत यादव उर्फ 'टेनी' बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 80 पेटी में 36 सौ शीशी अवैध शराब था। जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख चौतीस हजार है। एक शीशी का दाम 65 रुपया लिखा गया है। शीशी के स्टीकर पर लिखा गया है कि केवल उत्तर प्रदेश में विक्री के लिए सरकारी ठेकों के लिए। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सिकरारा थाने की पुलिस को एसटीएफ लखनऊ से इनपुट मिला कि नेवढ़ियां गांव के राजकुमार तिवारी के मकान में काफी दिनों से अवैध शराब बनाने और बेचने का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस उक्त मकान पर छापेमारी किया तो मौके पर एक युवक शीशियों में शराब पैकिंग कर रहे थे। साथ ही पांच बडा ड्रम, 20 लीटर पानी की 15 बोतल, 3 पैकिंग मशीन, 5 लीटर केमिकल, परखनली, 450 रैपर व भारी मात्रा में खाली शीशी व ढक्कन सहित शराब बनाने का सामान बरामद किया। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आने के बाद पुलिस कडाई ने उनका नाम पता पूंछा तो एक युवक सिरसी गांव का था, जिसने अपना नाम अनुज सिंह बताया, जबकि दो अन्य युवक नेवढ़िया गांव के ही थे। उन्होंने अपना नाम राजकुमार तिवारी व सुजीत यादव उर्फ 'टेनी' बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 80 पेटी में 36 सौ शीशी अवैध शराब था। जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख चौतीस हजार है। एक शीशी का दाम 65 रुपया लिखा गया है। शीशी के स्टीकर पर लिखा गया है कि केवल उत्तर प्रदेश में विक्री के लिए सरकारी ठेकों के लिए। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

