बारिश से गांवो की हालत नारकीय
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_13.html
जौनपुर । पिछले एक सप्ताह से अधिक हो रही बारिश से पूरा आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । सबसे ज्यादा नारकीय स्थिति गांवो की हो गयी है , जहां जल निकासी की व्यवस्था न होने से पानी घरों में घुस गया है । वही कई ऐसे परिवार हैं जिनका कच्चा मकान है ,पूरा परिवार रात रात भर रत जगा करने को मजबूर है । मछलीशहर में गुरुवार की रात हुई जमकर मानसूनी बारिश से जहाँ खेत जलमग्न हो गए वही तमाम दुश्वारिया पैदा हुई। क्षेत्र के जमालपुर गांव में राजबहादुर सिंह के घर के सामने नीम का पेड़ लगातार हो रही बारिश से गिर गया वही पर बधी दो गाय बाल बाल बचीं। किसान धान के खेतों में खर पतवार निकालने व युरीया के छिड़काव मे जुटे। अन्नदाताओ के मन माफिक प्रकृति की कृपा से वे प्रसन्न है। उधर दबंगो द्वारा जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध कर दिए जाने के कारण कच्चे मकानों के चारो तरफ पानी लग गया है। ऐसा ही एक मामला बरसठी क्षेत्र के चतुर्भुजपुर के दुबे बस्ती के तालुकदार दुबे ,नन्हे दूबे के घर का हो गया है। जिनके कच्चे घर के चारो ओर दस दिन से पानी लगा हुआ है ।पानी निकलने के लिए सरकारी धन से बने चकमार्ग को पड़ोसी दबंगो ने मिट्टी रखकर अवरुद्ध कर दिया है ।जिसकी लिखित सूचना तालुकदार दूबे द्वारा सेक्रेटरी ,खंडविकास अधिकारी बरसठी ,उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं को दी गयी। किन्तु किसी ने भी उक्त रास्ते को खाली कराने के लिए आजतक पहल नही किया । थानाध्यक्ष बरसठी के पास भी भुक्तभोगी परिवार चक्कर लगाया लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण को हटवाने की पहल नही किया। आज रात से हो रही भारी बारिश से पूरा परिवार सहमा हुआ है। तालुकदार दूबे ,नन्हे दूबे और हरिजन बस्ती के लोगो का कहना है की यदि बारिस से कोई जन हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

