राजेश गुप्ता ने परिवार सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_15.html
जौनपुर।
सीबीएसई-यूजीसी नेट परीक्षा में जनपद के राजेश गुप्ता ने सफलता अर्जित कर
परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्री गुप्ता जनपद के फतेहगंज
क्षेत्र के बढ़ौली नोनियान निवासी रामजीत गुप्ता के पुत्र हैं। इन्होंने इस
वर्ष के जुलाई माह के परीक्षा के नेट में सफलता प्राप्त किया है। 300 में
से 170 अंक प्राप्त करने वाले श्री गुप्ता का प्रतिशत 56.67 है। इसकी
जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, डा. अजय दुबे, डा.
कृष्णदेव चौबे, डा. सुरेश पाठक, पत्रकार अरविन्द गुप्ता सहित तमाम लोगों ने
राजेश को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

