उपचुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी व सहायकों की हुई तैनाती
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_33.html
जौनपुर।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) अरविन्द मलप्पा बंगारी ने
बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना द्वारा पंचायत
उपचुनाव ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र
पंचायत के रिक्त पदों पर निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम घोषित
किया गया है। उक्त उपचुनाव को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने
हेतु जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत सदस्यों व
प्रधानों का निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 4 व नियम 5 तथा उत्तर प्रदेश
क्षेत्र पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 5 व नियम 6
में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये नीचे लिखे विवरण के अनुसार
निम्नलिखित अधिकारियों को सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं
सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के उपचुनाव अगस्त 2018 हेतु तालिका के
स्तम्भ 2 में अंकित विकास खण्ड के लिये निर्वाचन अधिकारी/सहायक नियुक्त
किया गया है।

