दीवानी न्यायालय गेट से बाइक चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_182.html
जौनपुर । शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के दीवानी न्यायालय के गेट पर वैश्य एकता परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष दयाराम अग्रहरि अपने निजी कार्य हेतु अधिवक्ता से बात करने में मशगूल थे. कि मौका मिलते ही चोरों ने उनकी बाइक सिटी हंड्रेड यूपी-- 32 सीएच- 5220 है गायब कर दिया । काफी खोजबीन के बाद जब वाहन नहीं दिखा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष लाइन बाजार को दिया, बताते हैं कि दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर साइकिल स्टैंड है जहां कुछ संदिग्ध युवक भी देखे जाते हैं , आशंका जताई जा रही है कि कहीं आवारा किस्म के ऐसे संदिग्ध युवकों ने तो बाइक नहीं उड़ाई हो । पीड़ित ने तहरीर पुलिस को दिया लेकिन प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं किया गया है।