छप्पर में आग से गृहस्थी का सामान राख
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_232.html
जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के सुकर्णाकला गांव में छप्पर में आग लगने से घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया, जबकि एक गाय व बछिया गम्भीर रूप से झुलस गयी। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी महेन्द्र प्रताप पुत्र राम फेर के दरवाजे पर बने छप्पर में पशुओं को बांधने के अलावा अनाज आदि गृहस्थी का सामान रखा था। सोमवार की रात लगभग 12 बजे छप्पर में मच्छर से बचने के लिए किये गये धूंए से निकली आग ने छप्पर को अपने आगोश में ले लिया । स्थानीय लोगों द्वारा किसी तरह पशुओं को छप्पर से बाहर निकालकर आग पर काबू पा लिया गया गया,लेकिन आग की चपेट में आने से गाय तथा बछिया गम्भीर रूप से झुलस गयी और छप्पर में रखा गया गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया ।