फांसी लगाकर विवाहिता ने दिया जान
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_219.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के सतहरिया गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताते है कि 24 वर्षीय सोना सरोज पत्नी राजेश सरोज सोमवार की रात को खाना खाकर सो गयी । पति राजेश जब सुबह उठा तो पत्नी बिस्तर पर नही थी, घबराकर देखा तो पत्नी फांसी के फन्दे पर झूल रही थी । परिजनों की मदद से फौरन शव को उतारा और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सतहरिया ले आया जहां डाक्टरों ने सोना को मृत घोषित कर दिया । मौके पर सतहरिया चैकी इन्चार्ज देवेन्द्र दूबे भी पहुचे और खेमईपुर थाना मछलीशहर मायके वालों को सूचना दी । मायके से सोना के परिजन भी पहुचे है लेकिन उनकी ओर से किसी तरह की कोई तहरीर नही दी है । सोना के दो पुत्र थे पति राजेश आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है । सोना ने यह कदम क्यों और किन परिस्थितियों मे उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है । पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।