जौनपुर ।आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन जनपद के तत्वाधन में आज अध्यक्ष राजकुमार यादव व जिला उपाध्यक्ष राज यादव को अध्यक्षता में शिक्षा प्रेरको के बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
और भारत के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री,राजनाथ सिंह, व मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर जी को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से सत्ते में लिप्त हो चुकी है और और उत्तर प्रदेश के सवा लाख शिक्षा प्रेरको को बेरोजगार कर चुकी है औऱ निन्दनीय बात यह है कि प्रेरको का अब तक दो वर्ष बकाया मानदेय भी नही दी है और प्रेरकों की संविदा भी रोक दी है।
वही धरने में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने कहा कि शिक्षा प्रेरकों के बकाये मानदेय और संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर हम शिक्षा प्रेरकों प्रदेश के कोने कोने में धरना प्रदर्शन कर रहे है, आमरण अनसन कर रहे है, भूख हड़ताल कर रहे है और सत्त्ता पक्ष के बिधायक, सांसद, व मंत्री को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराते रहे लेकिन भाजपा सरकार को प्रेरकों के दुख दर्द को सुनने के लिए समय नही है।
श्री राज यादव ने कहा कि यदि सरकार एक सप्ताह के अन्दर हमारी बातो पर बिचार नही करती है तो हम प्रदेश व्यापी आंदोलन के किये बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी सासन प्रसासन की होगी।
वही जिला संयोजक मनीष मिश्रा व जिला संगठन मंत्री जय प्रकाश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यदि जल्द ही प्रेरकों के बकाये मानदेय व संविदा बढ़ोत्तरी पर विचार नही करती है तो हम शिक्षा प्रेरक आगामी चुनाव में सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष विंदु यादव, अंकुर सिंह, जय प्रकाश यादव, देवेंद्र, रेसम विन्द, सर्वेश, मायाचन्द, सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष ने बकाये मानदेय संविदा बढ़ोत्तरी को लेकर सरकार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताई।
इस मौके पर कविता विन्द, रेसम विन्द, प्रति सिंह, रश्मि यादव, प्रियंका सिंह, वेद प्रकाश, हेमा सिंह, विनोद, शारदा, सुमन, गीता, प्रतिभा, प्रतिमा, राहुल, नीरज, फिरतु, विजय, चन्द्रेश, सरिता, महेन्द्र यादव, तजिन,
सहित सैकड़ों शिक्षा प्रेरक मौजूद रहे।