फल का बीज फंसने से बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_227.html
जौनपुर । फल खाने में जरा सी हुई असावधानी बच्चे के मौत का कारण बन गई है। चीकू के फल का बीज श्वास नली में फंसने के बाद इलाज के दौरान 10 दिन बाद बच्चे की मौत हो गई है। तिलौरा बाजार में शनिवार को सुबह शव पहुचने के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है । ज्ञात हो कि तिलोरा बाजार निवासी पूर्व प्रधान रामसजीवन के पुत्र सुशील का पांच वर्षीय पुत्र लकी घर बगीचे में से चीकू का फल तोड़कर खा रहा था। फल का बीज उसके गले में फंस गया तो परिजन उसे लेकर डाक्टर के पास गए तो डॉक्टर ने गले में हवा के प्रेशर से बीज को नीचे खिसका दिया। वह बीज फेफड़े में पहंुच गया जिससे इन्फेक्शन हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार की रात में मौत हो गई। शनिवार को जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पूरे बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया।
