लूट करने जा रहे तीन बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_775.html
जौनपुर । जफराबाद थाने की पुलिस ने क्षेत्र के बेलांव घाट के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से बाइक, लूट का मोबाइल और चोरी के तेरह हजार रूपये और असलहा बरामद किया है। आपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 अनिल पाण्डेय ने बताया है कि पुलिस टीम ने बेलाव घाट के पास से राजेन्द्र यादव पुत्र लालजी निवासी गयासपुर थाना जलालपुर, रविकुमार पुत्र सतिराम तथा सन्तोष जैसवार पुत्र पुत्र दिलीप निवासी भदेवरा थाना गौराबादशापुर को घेरेबन्दी कर पकडा। उक्त अभियुक्त ग्राम दुधौरा थानागौराबादशाहपुर मे जनरल स्टोर की दुकान से लूट करने जा रहे थे। गिरोह के सरगना राजेश यादव द्वारा पूर्व में गोलीमार कर व गला काटकर दो हत्यायें की जा चुकी है। चन्दवक में लूट की भी वारदात किया है, अभियुक्तों के पास से दो कट्टा 315 बोर, चोरी के साढ़े तेरह हजार रूपये लूट का मोबाइल व अपाचे बाइक बरामद की गयी है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पर्व कुमार सिह, एसआई सन्तोष कुमार सिह व मनोज कुमार सिह तथा उनके सहयोगी रहे।
