ट्राली में घुसी बाइक, युवक घायल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_659.html
जौनपुर। रायबरेली जौनपुर मार्ग पर कुंवरपुर के पास सड़क पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुस गई जिसमें बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते है कि पवारा थाना क्षेत्र के बरेठी गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल थाने पर कोई कागज देकर घर लौट रहा था। जब वह कुवरपुर के निकट पर पहुंचा तो पुआल लदा एक ट्रैक्टर खड़ा था। बाइक अनियंत्रित होकर ट्राली के अंदर घुस गई जिससे युवक के सिर में गम्भीर चोट आई। बाइक सवार उसके साथियो ने मछलीशहर कस्बे में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज चल रहा है। बाइक चला रहा युवक हेलमेट नही लगाया था जिसके चलते सिर में गम्भीर चोट आई है।
