सर्प दंश से युवक की हालत गम्भीर

  जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के चाँदपुर गांव में एक युवक को शनिवार कि रात जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजन युवक को  मतरी लेकर गए जहां से सर्प झाड़ने वाले ने दवा पिलाया और  स्थिति को गंभीर देख अस्पताल ले जाने को कहाँ । उक्त गांव निवासी हरीलाल गौतम का 23 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार गौतम शनिवार रात्रि मे घर मे खाट पर सोये हुये थे उसी दौरान करीब तीन बजे भोर मे उसे किसी सर्प ने काट लिया। युवक ने सर्प काटने की जानकारी परिजनों को दी और वह वही अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में किशोर को लेकर मतरी झाड़ने के लिये ले गये । जहां उसने दवा पिलाने के उपरांत  युवक की हालत नाजुक देख अस्पताल ले जाने को कहाँ । परिजन तुरंत उसे निजी अस्पताल जौनपुर ले गये । अस्पताल में भी किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है उसे आईसीयू मे रखा गया है ।

Related

news 1869823301234228164

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item