नम आँखो से दी गई अटलजी को श्रद्धांजलि

जौनपुर। सूबे के राज्यमंत्री नीलकण्ठ तिवारी एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा नगर के जेसीज चौराहे के पास स्थित भाजपा जिला कार्यालय से आमजन के श्रद्धांजलि सभा के बाद वाराणसी के लिये रवाना कर दिया गया। कलश यात्रा जफराबाद, सिरकोनी, जलालपुर के रास्ते होते हुये वाराणसी को प्रस्थान की गयी। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानन्द, सांसदद्वय डा. केपी सिंह, रामचरित्र निषाद, राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, दिनेश चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ, शशि मौर्या, इं. कृष्ण कुमार जायसवाल, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, राजवीर सिंह, हमीदा बानो सहित तमाम लोग शामिल रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता व व्यापारियों ने बाजार में गेट बनाकर हाथों में पुष्प लेकर सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर पुष्पवर्षा करके श्रद्धांजलि अर्पित किये। उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने स्वयं कार्यक्रम का संचालन किया। कलश यात्रा बाजार में प्रवेश करते ही अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे के नारों से गूंज उठा। श्रद्धांजलि देने वालों में मीडिया प्रभारी चन्दन सेठ, हृदय नरायन मिश्रा, जटाशंकर सिंह, नन्हे अग्रहरी, चुनमुन सिंह, विनय वर्मा, संजय सेठ सहित तमाम लोग प्रमुख रहे। इसके पहले अटल कलश यात्रा का जलालपुर चौराहा, मकरा चौराहा सहित अन्य जगहों पर लोगों ने पुप्ष अर्पित करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Related

news 6513838622968886020

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item