केरल बाढ़ पीड़ितों के लिये स्वयंसेवी संगठनों ने संकलित किया धन

जौनपुर। केरल में आयी भीषण बाढ़ के पीड़ितों के सहायतार्थ जेसीआई शाहगंज सिटी व जेसीआई शाहगंज शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में रैली निकली गयी। इस दौरान टीम ने नगर में विचरण करते हुये धन संकलित किया जो बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ भेजा जायेगा। संस्थाध्यक्ष अभिषेक अग्रहरि ने बताया कि जेसीआई इण्डिया केरल में आयी भयानक प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों के साथ खड़ी है और देश भर से धन एवं जरूरी सामान एकत्र करके वहां भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में नगर में जेसीआई शाहगंज सिटी व शक्ति ने मिलकर सहायतार्थ रैली निकाली। शक्ति अध्यक्ष डा. रूचि मिश्रा ने बताया कि उक्त रैली एराकियाना से निकलकर में मेन रोड होते हुये जेसीज चौराहा पहुंची जहां से श्रीरामपुर रोड, कलक्टरगंज, सब्जी मण्डी, चूड़ी मोहल्ला होते हुये पुराना चौक पहुंचकर समाप्त हो गयी। इस दौरान सभी दुकानदारों व राहगीरों से बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ धन देने की अपील की गयी जिस पर लोगों ने बढ़-चढ़कर मदद की और यथोचित योगदान किया। रैली का संचालन जेसीआई इण्डिया के नाम कोआर्डिनेटर रूपेश जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष डा. राजकुमार मिश्रा, मनोज पाण्डेय, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, रविन्द्र दुबे, दिवाकर मिश्रा, खुश्बू जायसवाल, डा. तारिक शेख, रामजी गुप्ता सहित अन्य लोगों ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक अंजू मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर निर्भय जायसवाल, पुष्कर जायसवाल, आशीष जायसवाल, रीता जायसवाल, अश्विनी अग्रहरि, ज्ञानेन्द्र यादव, सर्वेश अग्रहरि, अनूप सेठ, जेजे चेयरमैन धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8698719919518242570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item