केरल आपदा में मदद को आगे आया विश्वविद्यालय
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_245.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजाराम यादव ने केरल में आई प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों के लिए नेक पहल की है। विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी केरल वासियों की मदद करने के लिए उनके साथ एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद किए हैं।विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने अपना एक दिन का वेतन आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया है। कुलपति सभागार में मंगलवार को आपात बैठक बुलाई गई। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि केरल में आई प्राकृतिक आपदा में सभी को एकजुटता दिखाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं कर्मचारी संघ ने अपना एक दिन का वेतन आपदा कोष में भेजने का निर्णय लिया । वित्त अधिकारी एमके सिंह , प्रो0 वीडी शर्मा , प्रो0 मानस पांडेय ,प्रो0 अजय द्विवेदी,प्रो अविनाश पाथर्डीकर ,डॉ0 मनोज मिश्र ,प्रो अजय प्रताप सिंह ,प्रो0 अशोक श्रीवास्तव ,प्रो0 वंदना राय, डॉ0 संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

