विदाई समारोह का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_25.html
जौनपुर । जिला राष्ट्रीय बचत कार्यालय मे वाहन चालक के पद पर कार्यरत सुक्खू राम 31 जुलाई को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त विदाई समारोह का आयोजन विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक बचत ने बताया कि सुक्खूराम लगभग 28 वर्ष की सेवा सकुशल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए है। विभाग के सभी अधिकारीध्कर्मचारियों द्वारा सुक्खूराम को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कर्मचारियों ने श्री सुक्खूराम के कार्यो की प्रशंसा किया तथा उन्हें मिलनसार, मृदुभाषी, ईमानदार कर्मचारी बताया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहायक निदेशक बचत आर.डी. यादव, सहायक निदेशक बचत मऊ श्रीमती अमरावती कुशवाहा, से0नि0 अपर जिला सूचना अधिकारी के.के त्रिपाठी, अपर संख्यिकीय अधिकारी शारदा प्रसाद, लेखाकार कंचन सिंह, शारदा तिवारी से0नि0, वरिष्ठ सहायकध्उर्दू अनुवादक श्रीमती निगार फात्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार सिंह अभिकर्ता आदि उपस्थित रहें ।