आये दिन हो रही चोरी छिनैती
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_95.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में इन दिनों लूट, छिनैती, चोरी की घटना आम हो गई है। जिससे आम जनमानस में दहशत का माहौल व्याप्त है। ज्ञात हो कि 30 जुलाई को जैनपुर निवासी हरिराम वर्मा के घर चोरों ने नगदी समेत पांच लाख का सामान उठा ले गए। 5 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक रुधौली बाजार से 40500 रूपए निकालकर घर जाते समय कमरुल निशा पत्नी जाहिद निवासी पूराअसालत खां से तमंचे के बल पर बदमाशों ने रूपए छीन लिया था। 29 जुलाई सारी जहांगीर पट्टी निवासी शिवम तिवारी व दीपक सिंह के घर चोरों ने लाखों का नगदी व आभूषण उठा ले गए। 23 जुलाई को गलगला शहीद निवासी देवी प्रसाद यादव के घर से चोरों ने दरवाजे पर खडी बोलेरो उठा ले गए। 18 जुलाई को सराय मोहद्दीनपुर चैकी के ठीक बगल सीताराम ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए की कीमती जेवर पीछे की दीवार तोड़कर चोर हाथ साफ कर दिए। लेकिन सरपतहां पुलिस किसी भी मामले का खुलासा अभी तक नहीं पाई है। क्षेत्र में आए दिन चोरी, छिनैती, लूट की घटना आमजन में दहशत है।