दुकान से लाखो का बैटरी इन्वर्टर चोरी

 जौनपुर । केराकत तहसील क्षेत्र के हौदवा गंाव निवासी फिरतू गौड. पुत्र स्वर्गीय जवाहिर गौड़ ने केराकत तहसील स्थित हनुमान मंदिर के पास  केराकत चन्दवक बाईपास रोड पर बैटरी इनवर्टर व बक्शा , पेटी  की दुकान खोल रखी है । जिसमें बीती रात चोर शटर में लगा  ताला काटकर  व  शटर  चाढ़कर  8 बैटरी ,दो इनवर्टर चोर उठा ले गए ।  बुधवार को सुबह जब आस पास के लोगों ने ताला टूटा देखा तो , इसकी जानकारी आस पास के लोगों  ने सुबह में फोन के द्वारा फिरतू  को फोन पर  दी, जिसके बाद  जब वह अपनी दुकान पर आए तो , उनके पैरों से जैसे जमीन ही खिसक गई, और उन्होंने बताया कि मेरा लाखों रुपए का नुकसान हो गया, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दिया ।

Related

news 5323748811068766858

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item