शौचालय निर्माण पूरा नहीं करने पर होगी कार्यवाही
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_10.html
जौनपर । मछलीशहर विकास खण्ड के सभागार मे मछलीशहर और मड़ियाहूं ब्लॉक के ग्राम प्रधानो और ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ सीडीओ ने गावों को ओडीएफ करने के बावत निर्देश दिया । उन्होंने ने धन प्राप्त करने के बावजूद निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। मुख्यविकास अधिकारी आलोक कुमार ने मछलीशहर ब्लाक के सभागार में उक्त दोनो विकास खण्डों के ग्राम प्रधानो एंव सेक्रेटरी के साथ बैठक की । कार्यक्रम में उन्होंने ओडीएफ योजना मे चयनित गांव के लाभार्थियों से जल्द से जल्द शौचालय बनवाने का निर्देश दिया। मुख्य बिकास अधिकारी ने सभी प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल सभी गांवों में काम लगाने का दिया निर्देश दिया। धन प्राप्त करने के बाद काम पूरा नहीं करने वाले लाभार्थियों पर कार्यवाही करने की हिदायत ब्लाक कर्मियों को दी है। दो अक्टूबर तक सभी गांवों को ओ डी एफ करने का दिया निर्देश । बैठक में बीडीओ, मीनाक्षी वर्मा और बीडीओ मडियाहू ,एडीओ पंचायत कुँवर साहब सिह और मछलीशहर तथा मड़ियाहूं के ब्लाक कर्मी और प्रधान उपस्थित रहे।