नहीं मिली परिषदीय विद्यालयों में पुस्तके
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_55.html
जौनपर । चालू सत्र का एक तिहाई समय बीत गया किन्तु परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को समुचित रूप से पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो सकी है। जूनियर हाईस्कूलो में मात्र कक्षा 7के बच्चों को ही किताब मिल पाई है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने का लगातार दावा अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है।जमीनी हकीकत यदि देखे तो बिलकुल विपरीत है। अप्रैल माह से सत्र चालू है और जुलाई माह बीत गया। इसप्रकार सत्र का एक तिहाई समय बीत गया किन्तु किताब सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को नही मिल पाई है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को किताब दी गई मगर सभी विषयों की नही मिली है।वही पर जूनियर हाईस्कूलों के कक्षा 6 और 8 के छात्र छात्राओं को अभी भी पुस्तक मिलने का इंतजार है।ऐसे में बिना किताबो के ही हो रही पढाई के आधार पर शैक्षिक उन्नयन की सहज ही कल्पना की जा सकती है। इस सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर शैलपति यादव का कहना है कि जिले स्तर पर कुछ पुस्तकें वितरण के लिए आने की जानकारी मिली है। शीघ्र ही ब्लाक के विद्यालयों में वितरण करवाया जायेगा।