गड्ढा मुक्त योजना को विभाग ने लगाया पलीता
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_31.html
जौनपुर । शहर के पालिटेकिन चौराहा से बाजिदपुर तिराहे तक एवं जेसीस चैराहे से आजमगढ़ रोड पर स्थित गोमती नदी पर बने पुल पर कई जगह सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं एवं पानी का समुचित निकास न होने से जरा भी बरसात में पानी भर जाता है । पुल पर जो सड़क बनाए गए हैं पानी निकास के लिए अभी 2 दिन पहले विभाग द्वारा पानी निकास के लिए पुल के साइड में पानी निकास के लिए होल बनाए गए थे , वह मिट्टी से पूरी तरीके से पट चुके थे विभाग के द्वारा उसको खुलवाया गया और खुलवा करके मिट्टी वहीं पर छोड़ दिया गया जिससे पुनः मिट्टी उस होल में भर गई पुल के बगल में जो पटरी बनी हुई है उस पटरी पर एक बड़ा होल है कोई भी व्यक्ति गिर करके सीधे नदी में जा सकता है वहां की सरिया पूरी तरीके से गल कर टूट गई है आप फोटो में भी देख सकते हैं और चूक विभाग प्रशासन आंख मूंदे बैठा हुआ जोकि उसी रोड से पुरे दिन सैकड़ों की संख्या में प्रशासनिक अधिकारियों को आना जाना रहता है किसी भी अधिकारी को इस जानलेवा गड्ढा दिखाई नहीं दे रहा है इस वक्त रूट डायवर्जन के वजह से इस रूट पर काफी वाहनों का दबाव है संबंधित अधिकारियों को गड्ढे रोड के बारे में रोड को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी होती है जो घोर लापरवाही का नतीजा है प्रशासन जब चेतेगा उस गड्ढे में कोई व्यक्ति गिर करके अपनी जान गवा देगा ।

