पालीथिन का प्रयोग बरकरार, प्रशासन मौन
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_40.html
जौनपुर । जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रांे में पालीथीन का प्रयोग बेखौफ तरीके से किया जा रहा है और प्रशासन को इस ओर देखने की फुसत नहीं है । तहसील मडियाहूं क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में पॉलिथीन का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है नगर पंचायत मडियाहूं के सब्जी मंडी तथा बाजारों में दुकानदार लोग निडर होकर के पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं वर्तमान समय में तहसील दिवस तथा थाना दिवस के कार्यक्रम चलता रहता है यहां खुलेआम शासन प्रशासन की उपस्थिति होती है इसके बावजूद पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है जबकि इस तहसील दिवस के कार्यक्रम में जिला स्तर व तहसील स्तर के समस्त प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहते हैं पॉलिथीन का उपयोग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई का ना किया जाना चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ हो रही है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि कुछ दुकानदार लोग यह भी कहते हैं की पॉलिथीन थोक व्यापारियों के द्वारा बाजारों में आना बंद हो जाए तो हम लोग प्रयोग करना बंद कर देंगे चिंता का विषय यह है कि प्रशासन की मौजूदगी में क्षेत्र की बाजारों एवं सब्जी मंडी में पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है और प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है आखिर क्यों?

