झांकियां निकालकर कांवरियों का जत्था रवाना
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_50.html
जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ के नेतृत्व में कांवरियों का विशाल जत्था इस वर्ष भी बुधवार को बाबा धाम के लिये रवाना हो गया। शोभायात्रा के रूप में निकली कांवरियों की टोली का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही हर हर महादेव, बोल बम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके पहले गोमती नदी के तट पर स्थित हनुमान घाट पर सभी भक्त एकत्रित हुये। यहां पर विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, त्रिपुरारी , संघ के महासचिव विमल सिंह सहित अन्य लोगो ने भगवान भोले शंकर की पूजन-अर्चन किया। इसके बाद निकली शोभायात्रा किला मोड़, सद्भावना पुल, नखास, ओलन्दगंज, मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर, वाजिदपुर, पालिटेक्निक चैराहा, रूहट्टा, ओलन्दगंज, शाही पुल, चहारसू चैराहा, कोतवाली चैराहा, सुतहट्टी होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंची। शोभायात्रा में देवी-देवताओं की आकर्षक झांकी थी जिसमें बर्फ का शिवलिंग लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। नगर की तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाने के साथ ही कांवरियों का स्वागत किया गया। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले भक्ति धुन पर शिवभक्त जयकारे के साथ खूब जमकर नृत्य किये। भण्डारी रेलवे स्टेशन से सभी कांवरिये फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये। कांवरिये वहां से जलकर पैदल यात्रा करते हुये बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। शोभायात्रा में संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू, महासचिव विमल सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, संजय, अशोक , राजेश अग्रहरि, राजन , संतोष सोनी, पप्पू चैरसिया, सुभाष गर्ग, संजीव चैरसिया, मनोज सोनी, उदय , आनन्द विश्वकर्मा, अजय साहू, सत्य नारायण केसरवानी सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

