पालीथिन का न प्रयोग करने की लिया शपथ
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_73.html
जौनपुर। जिले के विभिन्न स्थानांे पर पालीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, कही रैली निकाली जा रही तो कहीं बच्चों को शपथ दिलाया जा रहा है। सिकरारा क्षेत्र के भभौरी स्थित माता प्रसाद आदर्श इण्टर कॉलेज में शिक्षक शिक्षिकाओं ,छात्र छात्राओं ने पालीथिन का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए पालीथिन का उपयोग न करने की सपथ ली ,विद्यालय के संचालक डॉ0 विजय बहादुर सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पालीथिन पर्यावरण के लिए बहुत ही नुकसान दायक है पालीथीन के उपयोग से भूमि बंजर होते जा रहे है और जानवर पालीथिन को खाकर रोग से ग्रसित हो जा रहे है इसीलिए पालीथिन का प्रयोग न करे,प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पालीथिन का प्रयोग पर्यावरण और आम जनमानस के लिए सही नही है इसलिए पालीथिन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होना चाहिए ,शिव प्रताप सिंह,सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह,संतोष यादव,अखंड प्रताप सिंह,अमिता सिंह,नीतू सिंह,पुष्पा विश्वकर्मा आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

