रुक - रुक कर हो रही बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी , बुजुर्ग महिला दब कर घायल
https://www.shirazehind.com/2018/08/blog-post_26.html
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पूरामधू में गुरुवार को दिन में लगभग 10बजे एक कच्चे मकान की दीवार गिर जाने से उसमे दब कर एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी । बताते है कि क्षेत्र के पूरामधू गाँव निवासी राधेश्याम का कच्चा माकान है ।रुक - रुक कर हो रही मानसून की तेज बारिश के चलते गुरुवार को दिन में लगभग 10 बजे मकान की दीवार एकाएक भरभरा कर गिर गयी । जिससे घर के अन्दर घरेलू कार्य कर रही राधेश्याम की पुत्री परमिला देवी उम्र 58 वर्ष दीवार के मलबे के नीचे दब गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे परिवार के लोग पीएचसी मुँगराबादशाहपुर ले आए जहां उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।